शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पेंशनर्स कक्ष में सोमवार को प्रांतीय अध्यक्ष रवि शर्मा की अध्यक्षता और जिला महासचिव सत्य प्रकाश तिवारी के संचालन में मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के पेंशनर्स ने अपनी समस्याएं, सुझाव और लंबित मांगें विस्तार से रखीं। सभी ने एक स्वर में कहा कि सरकार को पेंशनरों के हितों पर तत्काल प्रभाव से निर्णय लेना चाहिए। बैठक की प्रमुख मांगों में उत्तराखंड की तर्ज पर 65, 70 और 75 वर्ष पर क्रमशः 5, 10 और 15 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन देने की मांग प्रमुख रही। कोविड काल के 18 माह की रोकी गई महंगाई राहत शीघ्र बहाल करने, परिवहन निगम की बसों में रियायत देने और गन्ना शोध परिषद के पेंशनरों को पूर्व की भांति पेंशन दिए जाने की भी मांग की गई। यह मुद्दा काफी गरमाया रहा। पेंशनरों ...