अंबेडकर नगर, नवम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर। गन्ना विभाग की फर्जी ई-मेल बनाकर साइबर फ्राड करने पर गन्ना आयुक्त ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। उन्होंने कहा कि गन्ना विभाग का अधिकारिक ई-मेल आइडी में कोई परिवर्तन नहीं रहेगा। इस फर्जी मेल आइडी के जरिए सकरकारी सूचनाओ, रिपोर्ट, दस्तावेज एवं डाटा की मांग प्राप्त करने की कोशिश की गई है, जो साइबर अपराध की श्रेणी में आता है। गन्ना आयुक्त ने विभाग के अधीनस्थ कार्यालयों, चीनी मिल प्रबंधनो, गन्ना समितियो एवं समस्त अनुभागों द्वारा साइबर फ्राड कर जनरेट की गई फर्जी ईमेल पर संवेदनशील सरकारी सूचनाओं, रिपोर्ट, डाटा, दस्तावेज की जानकारी नहीं शेयर करने का सुझाव दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...