बिजनौर, नवम्बर 8 -- धामपुर शुगर मिल के अधिकारियों ने सभी गन्ना लदे वाहनों पर रिफ्लेक्टर व लाल कपड़ा लगाने का अभियान की शुरुआत की। जिससे सभी किसानों व आम जनता को दुर्घटना से बचाया जा सके। अभियान पैराई सत्र के दौरान लगातार चलता रहेगा। प्रबंध तंत्र ने कहा कि कोई भी गन्ने का वाहन बिना रिफ्लेक्टर के केन यॉर्ड में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया। जिसे स्वयं भी सुरक्षित रहे और आम जनता भी सुरक्षित रहे। चीनी मिल में निःशुल्क रिफ्लेक्टर का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता, अभय शर्मा, ओमवीर सिंह, उपेंद्र तोमर, सत्यवीर सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...