अमरोहा, दिसम्बर 25 -- थाना आदमपुर पुलिस ने बुधवार को गन्ना सेंटर दढ़ियाल पर मौजूद गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्राली आदि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया। वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को समझाया। थानाध्यक्ष कुमरेश त्यागी ने अपील करते हुए कहा कि मानक के मुताबिक ही गन्ना लेकर चलें और गति का हमेशा ध्यान रखें। किसान भाईयों से अपील की गई कि कोहरे के चलते सभी वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगाएं जिससे कि रात्रि में वाहन का पता चल सके। इस दौरान दढ़ियाल चौकी प्रभारी मोहम्मद असलम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...