लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना बेचने सीतापुर जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताते है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली खंदक में पलट गया। हादसे में गंभीर घायल ट्रैक्टर चालक की सीतापुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मितौली क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी 32 वर्षीय रजनीश पाल शनिवार दोपहर गन्ना बेचने ट्रैक्टर ट्राली से कुतलुपुर निवासी नियात मोहम्मद व बांसताली निवासी अवनीश के साथ सीतापुर जिले के महोली थाना क्षेत्र के मूड़ा मस्जिद जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। बताते हैं कि मस्जिद के पहले पिरई पुलिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली सहित रोड़ किनारे पलट गया। हादसे में चालक रजनीश पाल ट्रैक्टर की सीट में फंसकर गंभीर घायल हो गया। वहीं नियात मोहम्मद व अवनी...