लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- सोमवार रात मिल यार्ड तिराहे के पास एक बड़ा हादसा टल गया, जब गन्ना लदी एक ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय डिवाइडर पर बैठे दो युवक गन्ने की चपेट में आने से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गन्ना हटाने के लिए पालिका अध्यक्ष ने नगर पालिका से क्रेन मंगवाई। घायलों को तुरंत सीएचसी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। हादसे की खबर मिलते ही विधायक अमन गिरि और पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू भी मौके पर पहुंचे। दोनों ने राहत काम शुरू कराया। गन्ना हटवाने की कवायद तेज हुई। पालिका अध्यक्ष ने नगर पालिका से जेसीबी मंगवाकर सड़क पर फैले गन्ने को हटाने की व्यवस्था कराई। स्थानीय लोगों ने मिल प्रबंधन की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि हादसे की जानकारी के ...