मेरठ, अक्टूबर 30 -- -किसानों का दर्द, शुगर मिले गन्ना खरीद के 14 दिन के अंदर नहीं करती गन्ना मूल्य भुगतान -किनौनी मिल ने पिछले सीजन का भी पूरा भुगतान नहीं किया, नया पेराई सत्र हुआ शुरू मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता प्रदेश सरकार ने गन्ना रेट वृद्धि कर किसानों को राहत दी है। किसानों ने सरकार का आभार जताते हुए समय से गन्ना बकाया भुगतान न होने की पीड़ा भी व्यक्त की। किसानों का कहना है कि चालू पेराई सत्र की शुरूआत हो चुकी है लेकिन बजाज हिन्दुस्थान की किनौनी शुगर मिल ने अभी तक पिछले पेराई सत्र का भी संपूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया है। वहीं मोदीनगर, मलकपुर, सिंभावली और ब्रजनाथपुर मिल का भी यही हाल है। किसानों ने गन्ना आपूर्ति के 14 दिन के अंदर गन्ना मूल्य भुगतान कराने की मांग की है। प्रगतिशील किसान विकास चौधरी, मनोज जिटौली ने बताया कि दो साल बाद ग...