मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 30 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की बढोत्तरी करने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। किसानों के चेहरे खिल उठे। ऐसे में सैकड़ों किसान बुधवार को उप्र सरकार के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे और किसानों ने इस निर्णय को "किसान हित में ऐतिहासिक कदम" बताते हुए भाजपा सरकार के प्रति गहरा विश्वास और संतोष जताया। इतना ही नहीं किसानों ने मिठाई बांटी, ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया और "मोदी-योगी जिंदाबाद" के नारे लगाए। इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के हित में जो निर्णय लिया है, वह वास्तव में ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य का Rs.400 पहुंचना सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं है,...