रुडकी, दिसम्बर 1 -- उत्तराखंड किसान मोर्चा की मासिक पंचायत सोमवार को ग्राम गदरजुड़ा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सरदार सुखदेव ने की। जबकि संचालन दीपक पुंडीर ने किया। पंचायत में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड़ ने कहा कि सरकार द्वारा गन्ने के मूल्य में मात्र 30 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की गई है, जो बेहद कम है। महंगाई को देखते हुए किसान लगातार 450 रुपये प्रति कुंतल की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कम से कम हरियाणा से अधिक मूल्य मिलना चाहिए था, लेकिन सरकार अपनी तारीफ में उलझी हुई है। किसान मोर्चा ने मांग की कि इकबालपुर शुगर मिल का बकाया भुगतान किसानों को तुरंत दिलाया जाए तथा उत्तर प्रदेश की तर्ज पर सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाए। पंचायत में चौधरी सुरेंद्र लंबरदार, आदित्य, चौधरी राज...