अमरोहा, फरवरी 24 -- भारतीय किसान यूनियन असली पदाधिकारियों की मासिक पंचायत सोमवार दोपहर स्थानीय ब्लाक परिसर में हुई। संगठन के मंडल अध्यक्ष डूंगर सिंह ने कहा कि किसानों के खेतों से आए दिन बिजली की मोटर और तार चोरी हो रहे हैं। पुलिस किसानों से तहरीर लेती है लेकिन मुकदमे दर्ज नहीं होते। चोरों का भी कोई पता नहीं चल रहा है। वक्ताओं ने बिजली के घरेलू कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर नहीं लगाने, 14 दिन में गन्ना मूल्य भुगतान कराने, एनपीके खाद पर बढ़े दाम वापस लेने, छुट्टा पशुओं से फसलों की रक्षा करने, एमएसपी गारंटी कानून लागू करने की मांग की। इस दौरान कलुआ खां, गुरुबचन सिंह, शब्बन खां, सचिन कुमार, गंगासरन सैनी, जावेद मलिक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...