लखनऊ, अप्रैल 30 -- केंद्रीय कैबिनेट द्वारा वर्ष 2025-26 (अक्तूबर-सितंबर) सीजन के लिए गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) को 355 रुपये प्रति क्विंटल तय किए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया कि किसानों की समृद्धि ही प्रधानमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता है। यह निर्णय पांच करोड़ गन्ना किसानों के साथ ही पांच लाख श्रमिकों के जीवन में आर्थिक सशक्तीकरण व स्वावलंबन का आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि इस अभिनंदनीय निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का आभारी हूं। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए गन्ने का मूल्य 355 रुपये प्रति क्विंटल स्वीकृत किया गया है। इसकी मूल वसूली दर 10.25 प्रतिशत होगी। जिसमें 10.25 प्रतिशत ...