पटना, जून 17 -- गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने गन्ना मूल्य का भुगतान एवं इसका सर्वेक्षण कार्य तय समय सीमा में पूरा करने को कहा है। उन्होंने इस मामले में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों एवं मिल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। मंत्री मंगलवार को गन्ना उद्योग विभाग की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में ईख मूल्य भुगतान की वर्तमान स्थिति से संबंधित कार्यों, गन्ना सर्वे की वर्तमान स्थिति, विभाग की विभिन्न योजनाओं, चीनी मिलों के विस्तार से संबंधित कार्यों, क्षेत्रीय विकास परिषद के भुगतान की स्थिति, अनुसंधान, विकास और नवाचारों की आवश्यकता जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। हालांकि समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि अब तक चीनी मिलों की तरफ से 99.80 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है। सचिव कार्तिकेय धनजी ने कहा कि चीनी मिल...