बागपत, जनवरी 6 -- दाहा। बामनौली गांव में गन्ना भुगतान को लेकर चल रहा किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। बामनौली गांव में स्थित किनौनी मिल के सी व डी गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना भुगतान को लेकर किसानों का दो दिन से धरना चल रहा है। धरना दे रहे किसानों का आरोप है कि किनौनी मिल भुगतान में अन्य गन्ना मिलों से काफी पीछे चल रही है, जबकि किसानों द्वारा तौल कांटे पर जब गन्ना तौलने आते है तो उनमें गन्ना खराब बताकर किसानों को परेशान किया जाता है। धरना दे रहे किसानों के बीच मंगलवार को गन्ना महाप्रबंधक जयवीर सिंह, सहायक गन्ना प्रबंधक दुष्यंत त्यागी आदि मिल अधिकारी पहुंचे तथा बताया कि मिल ने किसानों से जो वादा किया था उसी के अनुसार गन्ना भुगतान किया जा रहा है। वहीं किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा किसान क्रय केंद्र पर ग...