अमरोहा, नवम्बर 26 -- हसनपुर। गन्ने के भाड़े का रेट कम किया जाए। भाड़ा अधिक होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा घोषित गन्ना मूल्य में और वृद्धि की जाए। मंगलवार को मंडी समिति में आयोजित भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में वक्ताओं ने ये मांग की। तहसील महासचिव संजीव बालियान ने कहा कि गन्ने की रिजेक्ट वैरायटी का रेट बढ़ाया जाए। गन्ना प्रजाति 5009 को अरली में तौला जाए। छुट्टा पशुओं को पकड़कर शीघ्र गोशाला में संरक्षित किया जाए। जर्जर हो चुके झकड़ी-भदौरा मार्ग को शीघ्र बनवाया जाए। सुल्तान ठेर में चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद तत्काल कागज तहसील में जमा कराए जाएं। एसआईआर की समय सीमा बढ़ाई जाए। चेतावनी दी कि उक्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष काले सिंह ने बताया कि गन्ने के भाड़े की व...