लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- कोहरा शुरू होते ही गन्ना भरे वाहनों से हादसे की आशंका बढ़ गई है। हादसे न हों इसके लिए एआरटीओ प्रशासन शांतिभूषण पाण्डेय ने गन्ना भरे वाहनों को चेक किया। 60 से ज्यादा वाहनों को चेक करने के साथ 12 वाहनों का चालान किया। इनमें ज्यादातर वह वाहन शामिल हैं जिन पर रिफलेक्टर नहीं लगा मिला। वहीं चार वाहनों को सीज किया गया है। एआरटीओ ने बताया कि गन्ना भरे वाहन की हाइट 13.2 फिट से ज्यादा न हो। ज्यादा मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा गन्ना ढुलाई में लगे सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाना जरूरी है। कोहरा शुरू हो गया है। ऐसे में रिफलेक्टर न लगा होने से हादसा होने की आशंका रहती है। शारदा नगर ढखेरवा व पढ़ुहा थाना क्षेत्र में गन्ना भरे वाहनों की चेकिंग की गई। दो वाहनों को सीज करते हुए शारदा नगर थाने में बंद कराया गया। साथ ही वाहन...