लखीमपुरखीरी, नवम्बर 19 -- बेलरायां-पनवारी स्टेट हाइवे पर बाइक पर सवार होकर अपने साथी के साथ ससुराल जा रहे युवक की बाइक गन्ना भरकर खड़े ट्रक में जा घुसी। इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। युवक के साथी की जिला अस्पताल में इलाज की दौरान मौत हो गई। निघासन कोतवाली के मूड़ा बुजुर्ग गांव निवासी शानदार अपने तीस वर्षीय दोस्त इकरार के साथ बाइक पर सवार होकर सोमवार रात अपनी ससुराल सिंगाही जा रहा था। रात करीब नौ बजे जब वे सिंगाही-निघासन के बीच धारीवाल क्रेशर के पास पहुंचे, तभी वहां गन्ना भरकर खड़ी ट्रक में उनकी बाइक पीछे से जा घुसी। ट्रक और उससे बाहर निकले गन्ने से टकराकर दोनों बुरी तरह जख्मी चोटिल हो गए। खून से लथपथ होकर सड़क पर पड़े दोनों साथियों को देख राहगीरों ने पुलिस को खबर दी। सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे सिंगाही थाने के एसआई आशुतोष सिंह ने यु...