सीतापुर, दिसम्बर 8 -- बिसवां देहात, संवाददाता। महाराष्ट्र कोल्हापुर के श्री दत्ता शीतकारी सहकारी साखर कारखाना लिमिटेड की टीम के द्वारा सोमवार को क्षेत्र के ग्राम खंभा पुरवा में गन्ना किसान हिमांशु नाथ सिंह के खेत में लगी गन्ना 15023, 0118 ,0238, 13231, 13235 का अवलोकन किया। टीम के द्वारा डॉ. अनूप कुमार ने गन्ना बुवाई की पद्धति की जानकारी ली। इस मौके पर जीएन पाटिल, इंद्रजीत पाटिल, एसएम हेगाना, आरसी सिंघल आदि मौजूद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...