लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- बजाज चीनी मिल पलिया के कॉन्फ्रेंस हाल में गन्ना विकास परिषद व चीनी मिल पलिया, गुलरिया, सम्पूर्णानगर व बेलरायां के अधिकारी व गन्ना पर्यवेक्षकों को अपर सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय उप गन्ना आयुक्त परिक्षेत्र लखनऊ डा. प्रदीप कुमार द्वारा सीजन की गन्ना फसल कटाई प्रयोग को संपन्न कराने के तकनीकी सूत्र के विषय का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। डा. प्रदीप कुमार ने कटाई के सम्बन्ध में कर्मचारियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का अपनी विशेषज्ञता से उत्तर देकर तत्काल समाधान किया। इस अवसर पर समस्त ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, सचिव गन्ना समिति, गन्ना विकास निरीक्षक, चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक जितेन्द्र सिंह राना, कर्मचारी व परिषदों के गन्ना पर्यवेक्षकों ने मौजूद रहकर प्रशिक्षण में भाग लिया और गन्ना फसल कटाई प्रयोग सम्बंधी प्रशिक्षण...