मुजफ्फर नगर, अप्रैल 21 -- थाना क्षेत्र के गुजरहेड़ी मे तितावी गन्ना मिल पर गन्ना पर्ची डालने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मकान में घुसकर लाठी डंडो धारदार हथियार से हमला करके महिला व उसके बेटोंं के साथ मारपीट करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया। तितावी थाने पर तहरीर देते हुए थाना क्षेत्र के गुजरहेड़ी निवासी कंवरपाल ने बताया कि पड़ोसियो ने घर पर आकर गन्ना पर्ची को लेकर घर पर मौजूद उसकी पत्नी व दोनो पुत्रो अभय प्रताप ,उदय प्रताप के साथ गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने अभय प्रताप और उदय प्रताप के साथ गाली गलौच कर लाठी डंडो से हमला कर घायल कर दिया। जबकि अपने दोनों पुत्रों को बचाने के लिए आई पत्नी को धक्का देकर घायल कर दिया। इस झगड़े की सूचना किसी ने तितावी पुलिस को पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर मौके से फरार हो गये थे। इस संबंध ...