पीलीभीत, नवम्बर 25 -- गजरौला। पिपरिया भजा गांव में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब सत्य प्रकाश पुत्र पप्पू लाल के गन्ने के खेत में मजदूर छिलाई का काम कर रहे थे। काम के दौरान अचानक करीब 5 से 6 फुट लंबा अजगर खेत में निकल आया। अजगर को देखते ही मजदूर डरकर इधर-उधर भागने लगे। मामला वन विभाग तक पहुंचा। जब वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। तब किसानों ने हिम्मत दिखाते हुए खुद ही रेस्क्यू की कोशिश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने अजगर को कट्टे में भरकर सुरक्षित कब्जे में ले लिया। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ खेत में जुट गई। हालांकि वन विभाग की ओर से मौजूद कर्मचारियों ने लोगों को दूरी बनाए रखने की सलाह दी। फिलहाल किसान ने अजगर को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...