पीलीभीत, जुलाई 19 -- बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल क्षेत्र के ग्राम माधोटांडा में मुख्यमंत्री कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गन्ना कृषक गोष्टी का आयोजन किया गया, जिसमें कृषकों को गन्ना खेती में लागत कम करते हुए गन्ना उपज में वृद्धि कर किसानों की आमदनी दो गुना करने के उद्देश्य से किसानो को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आगामी शरद कालीन गन्ना बुआई में गन्ने की स्वीकृति किस्मों, गन्ना उत्पादन तकनीकी,सिंगल बेड तकनीकी द्वारा गन्ना पौध तैयार करना, गन्ना उपज एवं चीनी परता में अभिवृद्धि के लिए बैज्ञानिक सुझाव, गन्ना बुवाई की संशोधित टेंर्च विधी, कार्बनिक खाद एवं रासायनिक उर्वरकों का संतुलित प्रयोग, गन्ने के साथ सह फसली खेती की जानकारी चीनी मिल एवं गन्ना विभाग द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर सुरेन्द्र पाल सिंह व कौशल कुमार ...