बगहा, नवम्बर 26 -- भितहा। मंगलवार को हरिनगर सुगर मिल के खैरवा ,मच्छहा एवं मुराडीह गन्ना क्रय केंद्र का मिल द्वारा प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों एवं तमाम किसानों की उपस्थिति में सुपरवाइजर राधेश्याम कुशवाहा द्वारा पूजा पाठ कर तौल केन्द्र का शुभारंभ किया गया। विदित हो गन्ना पेराई सत्र 25-26 की शुरुआत हरिनगर सुगर मिल द्वारा शुरू कर दिया गया है। खैरवा मच्छहा और मुराडीह क्रय केंद्र पर गन्ना तौल प्रारंभ किया गया। जिसमें गन्ना तौल से पहले उपस्थित किसानों के सामने कांटे पर 50 -50 किलोग्राम का पांच वाट क्रम से रख कर कांटे का जांच किया। गया और कांटा सही पाया गया। वही क्षेत्रीय सुपरवाइजर राधेश्याम कुशवाहा ने बताया कि गन्ना किसानों को किसी तरह कि असुविधा न हो इसके लिए पहले से ही किसानों को चालान के लिए उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा जा चुका है ताकि समय रहते कि...