अमरोहा, फरवरी 15 -- गजरौला। युवकों ने गन्ना क्रय केंद्र इंचार्ज के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव होसंगपुर गुर्जर निवासी मुकेश कुमार शाहपुर उर्फ साहबपुर गांव में गन्ना क्रय केंद्र पर इंचार्ज हैं। शुक्रवार को वह गन्ने की तौल कर रहे थे। इसी दौरान गन्ना तौल कराने आए अजहरुद्दीन से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। आरोप है कि अजहरूद्दीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर इंचार्ज मुकेश कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया। शोर होने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...