रामपुर, दिसम्बर 2 -- भाकियू (अराजनैतिक) की पंचायत कलक्ट्रेट में संपन्न हुई। उसके बाद किसानों की मुख्य मांगों को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह गंगवार ने कहा कि चीनी मिलों द्वारा देवरी खुर्द, गुलामगंज जदीद, हरसू नगला मनोना क्रय केंद्र पर लगातार किसानों के साथ घटतौली की जा रही है। जिला अस्पताल में मरीजों से जांच के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं। डॉक्टर मरीज को अंदर की दवाई न देकर पर्ची पर बाहर की दवाइयां लिखते हैं। जनपद में फर्जी अल्ट्रासाउंड केंद्र चलाए जा रहे है। तहसील मिलक के ग्राम सहरी में सिंचाई विभाग की सरकारी भूमि व शमशान की सरकारी भूमि पर भूमाफियों का कब्जा है। गाटा संख्या 259 ग्राम हरसुना नगला में कई हेक्टेयर भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर लिया गया है। अधिकारी इसे तत्काल संज्ञा...