बदायूं, दिसम्बर 15 -- बदायूं/सालारपुर, संवाददाता। गन्ना क्रय केंद्रों पर माफिया गिरी थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसकी वजह से गन्ना किसानों का नुकसान हो रहा है। माफियाओं द्वारा खरीदा हुआ गन्ना बिना पर्चियों के सप्लाई हो रहा है और पर्चियां वाले किसान अपना नंबर ही आने का इंतजार करते रहते हैं। गन्ना किसानों ने माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की मांग की है। जिला प्रशासन अवैध गन्ना खरीद को लेकर सख्त है। सबसे ज्यादा माफियागिरी सदर तहसील क्षेत्र के आंवला रोड एवं मुरादाबाद बिसौली रोड, दातागंज रोड स्थित कुछ गन्ना क्रय केंद्रों पर है। तमाम गन्ना क्रय केंद्रों पर ऑनलाइन डिजिटल बॉक्स गन्ना तोलने वाले नहीं लगे हैं। ऐसे ही क्रय केंद्रों में गुलड़िया, लखनपुर, आमगांव, बेला, औरामई, मोंगर द्वितीय, मोंगर प्रथम, मलगांव, गुरपुरी चंदन, सिलहरी, कुनार प्...