सहारनपुर, नवम्बर 6 -- देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपाली स्थित जहांगीर के कोल्हू में गुरुवार दोपहर संदिग्ध हालात में आग लगने से वहां रखी खोई और पत्ती जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर नियंत्रण किया। गांव गोपाली स्थित जहांगीर के गन्ना कोल्हू में रखी खोई और पत्ती में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। हालांकि घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने खासी मशक्कत कर आग पर नियंत्रण कर लिया। फायर बिग्रेड अधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि भट्ठी से निकली चिंगारी की वजह से आग लगी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...