पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- पूरनपुर। मैगलगंज हाईवे पर स्थित गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार आज कृषि मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले का शुभारंभ शाहजहांपुर गन्ना शोध संस्थान के निदेशक वीके शुक्ला करेंगे। मेले की अध्यक्षता विधायक बाबूराम पासवान करेंगे। इनके अलावा मेले में उप गन्ना आयुक्त बरेली राजेश मिश्रा, जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम भार्गव सहित कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि मेले की तैयारियां अन्तिम चरण में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...