पटना, फरवरी 28 -- राज्य के किसानों को बढ़े हुए गन्ना मूल्य का भुगतान शुरू हो गया है। यह किसानों के खाते में भेजा जा रहा है। गुरुवार से संबंधित जिलों में ईंख पदाधिकारी द्वारा किसानों को भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गन्ना मूल्य दस रुपये बढ़ाने की घोषणा की थी। किसानों को भगुतान पर 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य सरकार पहले भी दस रुपये बढ़ा चुकी थी। यानी इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में बीस रुपये ज्यादा मिल रहे हैं। अब तक पांच करोड़ 36 लाख 84 हजार 516 रुपये भेजे जा चुके हैं। विभाग सचिव कार्तिकेय धनजी ने निर्देश दिया है कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...