अमरोहा, मई 1 -- जिले के शुगर मिल क्षेत्र में गन्ना किसान मित्र क्लब का गठन किया जाएगा। इसके जरिए गन्ने की पैदावार बढ़ाने के साथ खेती से जुड़ी जानकारी प्रगतिशील किसानों को दी जाएगी। डीसीओ मनोज कुमार ने बताया कि वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मित्र क्लब में अध्यक्ष रहेंगे जबकि शुगर मिल के जीएम सदस्य के रूप से शामिल रहेंगे। गन्ना विभाग और शुगर मिलों से जुड़े कर्मियों को भी क्लब में बतौर सदस्य रखा जाएगा। प्रगतिशील किसानों को गन्ना मित्र क्लब से जोड़ा जाएगा। इसका उद्देश्य किसानों को गन्ने की आधुनिक व सहफसली खेती की जानकारी देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...