बिजनौर, अक्टूबर 30 -- स्योहारा। प्रदेश की योगी सरकार ने पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने गन्ने के दामों में 30 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए गन्ना उत्पादक किसानों को गंगा स्नान से पहले बड़ी सौगात दी है। सरकार की नई घोषणा के अनुसार इस वर्ष अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल तथा सामान्य प्रजाति का मूल्य 390 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। गन्ने के मूल्य में हुई इस बढ़ोतरी से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। खासतौर पर स्योहारा गन्ना समिति परिक्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसानों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। स्योहारा सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार एवं उपाध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह ने योगी सरकार के इस किसान हितैषी फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय...