बदायूं, जनवरी 14 -- बदायूं। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष केपी सिंह राठौड़ ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग की। इस संबंध में जिला गन्ना अधिकारी को पत्र दिया है। जिसमें गन्ना किसानों का बकाया भुगतान मांगा गया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि गन्ना किसानों का गत वर्ष का भी बकाया है, वहीं इस साल का भी किसानों का काफी बकाया हो गया है। इसके चलते किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गन्ना किसानों का जल्द बकाया भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते भुगतान नहीं किया गया तो भाकियू आंदोलन करने को बाध्य होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...