बलरामपुर, दिसम्बर 17 -- बलरामपुर, संवाददाता। उतरौला के इटई मैदा में संचालित बजाज शुगर मिल में साफ सुथरा ताजा एवं जड़ पत्ती व अंगोला रहित गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान यूपी ईस्ट के दौरे पर आए संस्थान अध्यक्ष कुशाग्र बजाज के निजी सहायक साक्षी गिनोदिया ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया है। साक्षी गिनोदिया ने किसानों को गुणवत्ता पूर्ण गन्ना आपूर्ति बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने किसानों से अपील किया है कि इमलिया ग्राम के रज्जाक, राम शंकर , पिपरा याकूब के रामचंद्र सहित अन्य तमाम किसान शामिल हैं जिन्हें साफ सुथरा, ताजा, जड़ पत्ती रहित गन्ना क्रय करने पर सम्मानित किया गया है। इस दौरान यूनिट प्रमुख श्याम सिंह गन्ना प्रबंधक डॉ आरपी शाही, इंजीनियरिंग हेड डीसी यादव, प्रोडक्शन हेड राघवेंद्र श्रीवास्तव, ...