पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पूरनपुर। गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 78वां एनसीसी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने सामूहिक रूप से एनसीसी गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे प्राचार्य डा.सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि एनसीसी के उद्देश्य युवाओं में चरित्र, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, भाईचारा, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस और निस्वार्थ सेवा की भावना का विकास करना है। उन्होंने बताया कि एनसीसी विद्यार्थियों को देशभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए प्रेरित करता है। एनसीसी प्रभारी शाहिद खान ने कैडेट्स को राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का स्मरण कराया। उन्होंने कहा कि एनसीसी दिवस मनाने का उद्देश्य युवाओं में सकारात्मक सोच और जिम्मेदारी की भावना बढ़ाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...