समस्तीपुर, सितम्बर 28 -- पूसा। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के ईख अनुसंधान केन्द्र, पूसा में उन्नत तकनीक से गन्ना उत्पादन, प्रसंस्करण एवं रोजगार सृजन विषय पर जारी तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। इस दौरान प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किये गये। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि गन्ना व प्रसंस्करण के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है। इसमें सरकार के साथ कृषि विवि हरसंभव सहयोग में जुटा है। जरूरत है प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को जमीनी स्वरूप देने की। उन्होंने कहा कि बदलते समय में कृषि का व्यवसायीकरण जरूरी है। यह आर्थिक समृद्धि का रास्ता आसान करता है। वक्ताओं ने कहा कि गन्ना का उत्पादन व प्रसंस्करण कर बेहतर लाभ लिया जा सकता ह। इसमें इस तरह का प्रशिक्षण काफी लाभकारी साबित होगा। मौके पर डॉ.डीएन कामत, डॉ.एसएन सिं...