अमरोहा, मई 30 -- भारतीय किसान यूनियन (शंकर) गुट के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को लखनऊ में गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय से मुलाकात की। गन्ना किसानों की समस्याओं से जुड़ा 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि पेराई सत्र 2025-26 के लिए चीनी मिलों के संचालन से पहले ही 500 रुपये प्रति कुंतल गन्ना मूल्य घोषित किया जाए, वर्ष 2012 से बंद पड़ी चीनी मिलों को दोबारा चालू किया जाए, चीनी मिलों से गन्ना किसानों को प्रेसमड निशुल्क उपलब्ध कराई जाए, गन्ना किसानों से घोषणा पत्र भरवाने की बाध्यता समाप्त की जाए आदि मांगों को उठाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...