गढ़वा, सितम्बर 24 -- धुरकी। प्रखंड अंतर्गत गनियारी कला में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर रामलीला का उद्घाटन किया गया। स्थानीय कालाकार का मंचन करेंगे। उद्घाटन मुखिया शंभू प्रसाद गुप्ता, उप मुखिया तौसिफ अंसारी, गुलाब अंसारी, दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव, सचिव रवि पटेल, जितेंद्र सिंह, बालमुकुंद सिंह, रवि, बैजनाथ कोरवा, अरुण सिंह, राजेंद्र सिंह, सुनिल यादव, सीता राम यादव, राजेंद्र तुरीया, सुरेंद्र सिंह, मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर फीता काट कर किया। मौके पर सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित भी किया गया। रामलीला को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी उत्साह रहा। मौके पर गुलाब अंसारी ने कहा कि मां दुर्गा सभी भक्तगण पर अपनी कृपा बनाए रखें। रामलीला धार्मिक ग्रंथ पर आधारित है। यह मानव जीवन के आदर्श मूल्यों का ...