फरीदाबाद, नवम्बर 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सीकरी-हरफला रोड पर पूर्व विधायक की एक गद्दे बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग लगने से यहां कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। यह मामला गुरुवार दोपहर का है। फरीदाबाद के पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता की सीकरी-हरफला रोड पर फोम के गद्दे बनाने की फैक्टरी है। गुरुवार दोपहर को करीब 12:00 बजे इस फैक्टरी से धुआं निकलना शुरू हो गया। जिसका पता चलते ही फैक्टरी कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। इस मामले की सूचना फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी गई। सूचना मिलते ही यहां पर फायर ब्रिगेड कर्मी गाड़ी लेकर पहुंचना शुरू हो गए। सूचना मिलने के बाद सीकरी पुलिस चौकी की टीम भी पहुंच गई। भीषण आग को देखते हुए यहां एक के बाद एक आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच ग...