हजारीबाग, जून 27 -- हजारीबाग। 26 जून को गुलाम खैरुलवरा खान गदोखर के आवास पर रूहानी सभा को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीकी ने कहा कि ज़ुल्म हर हाल में ज़ुल्म है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में जुल्म करने वालों को तरजीह नहीं देना चाहिए। चाहे कोई भी हो। जुल्म करना गुनाह है तो उसे सहना भी गुनाह है। सभा में मोहल्ले और पास पड़ोस के कई लोगों ने भाग लिया गुलाम अहमद राजा खान, गुलाम अयान खान, मौलाना अब्दुल हकीम, जमशेद खान, कुर्बान अली सर सभा में अंत तक उपस्थित रहे सलातो सलाम के बाद महफिल समाप्त की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...