रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- गदरपुर। नगर के वार्ड न 7 शिव मंदिर परिसर में रामलीला मंचन का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयकिशन अरोरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पंडित अटल बिहारी शर्मा ने विधिवत पूजन किया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने फूल माला पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। रामलीला मंचन के शुभारम्भ पर भव्य झांकियों का आयोजन किया गया। पहले दिन मंच का संचालन जसपाल डोगरा ने किया गया। इस दौरान संजीव नागपाल, राजेश गुम्बर, परमजीत सिंह पम्मा, नायब सिंह धालीवाल, अजय गाबा, सुखदेव ढींगड़ा, राजू बाठला, नरेंद्र ग्रोवर, टीकम खेड़ा, नीरज गुम्बर, आकाश कोचर, रविन्द्र चावला, वेद भगत, प्रवीण भगत, राकेश चावला, ऋषि भगत, मुकेश भगत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...