रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- गदरपुर। शिव मंदिर रामलीला कमेटी के तत्वावधान में मंचन के दौरान श्रीराम व रावण की सेना मुख्य बाजार से युद्ध करते हुए श्री शिव मंदिर प्रांगण पहुंचीं। मुख्य बाजार में राम-रावण युद्ध देखने के लिए सड़कों व छतों पर लोग जमे रहे। अंत में श्रीराम ने रावण की नाभि में तीर मारा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। असत्य पर सत्य की जीत हुई। इसके बाद पुतलों का दहन किया गया। कमेटी अध्यक्ष जय किशन अरोरा, महामंत्री रविंद्र चावला, एडवोकट राजेंद्र बेहड़, पंकज सेतिया, मुकेश चावला, परवीन भगत, नवीन सुखीजा, रोहित सुदामा अमन नारंग आदि रहे। उधर, अनाज मंडी रामलीला के तत्वावधान में राजकीय इण्टर कॉलेज में दशहरा धूमधाम से मनाया गया। यहां रामलीला कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र बजाज, अशोक धीर, सोमनाथ छाबड़ा, अजय खेड़ा आदि रहे। वहीं आवास विकास में भी रावण, मेघनाद और कुम...