रामपुर, नवम्बर 28 -- सीडीओ गुलाब चंद्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित एवं सुचारू बनाए जाने हेतु विभागवार समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने एनएचआई तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि विभिन्न क्षेत्रों के अनुसार निर्धारित गति सीमा की जानकारी हेतु गति सीमा संकेतक बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, ताकि अनियंत्रित गति से होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लग सके। उन्होंने कहा कि एनएच से जुड़ने वाले लिंक मार्गों पर आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर लगाए जाएँ ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने संबंधित विभागों को ब्लैक स्पॉटों की पहचान कर त्वरित समाधान निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां द...