गिरडीह, नवम्बर 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। परिवहन विभाग रांची के निर्देशानुसार शुक्रवार को पांचवें दिन पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) मो. कौसर अली, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार, यातायात प्रभारी व मोटरयान निरीक्षक गौरीशंकर कुमार रवि द्वारा संयुक्त रुप से नेताजी चौक पर रफ़्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ, हिट एंड रन एवं गुड सेमिरिथन योजना पर जागरूकता अभियान चलाया गया। बताया गया कि वाहन को उनकी गति सीमा के अंदर ही चलाएं। इससे ज़रूरत पढ़ने पर वाहन को रोकने तथा नियंत्रित करने का पर्याप्त समय मिलता है, नियंत्रित गति सीमा से बाहर वाहन चलाने पर मोटरयान अधिनियम 2019 की धारा 183 के तहत दंड स्वरूप भरना पड़ सकता है। सड़क पर रेसिंग करते पकड़े जाने पर चालक को मोटरयान अधिनियम 2019 की धारा 189 के तहत पहले अपराध के लिए पांच हजार या तीन महीने के कारावास या दोनों से दं...