सुपौल, जून 29 -- पिपरा, एक संवाददाता एसपी सरथ आरएस ने शुक्रवार देर शाम को पिपरा थाना क्षेत्र में गतिशील गश्ती दल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभन्नि जगहों पर भ्रमणशील गश्ति पदाधिकारी एवं कर्मी को अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-नर्दिेश दिए। वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा को पिपरा बाजार में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा अपराध नियंत्रण संधारण के लिए आवश्यक दिशा-नर्दिेश दिया। हाल के दिनों में पिपरा पुलिस की कार्यशैली पर जिला पदाधिकारी भी नाराजगी जताई थी। यहां तक कि थानाध्यक्ष के विरुद्ध वरीय अधिकारियों को पत्र लिखे जाने की बात कही थी। अब थाना क्षेत्र के लोगों में यह उम्मीद जगी है कि पुलिस एक्टिव होगी और अपराध पर अंकुश लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...