भागलपुर, जनवरी 16 -- अंडर 17 एसजीएफ नेशनल गतका प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार के महिला और पुरुष की 16 सदस्य टीम रायपुर के लिए हुई रवाना। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 17 से 19 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। भागलपुर जिला गतका संघ के सचिव अमन कुमार ने बताया कि टीम में भागलपुर से दो खिलाड़ी का रीमा कुमारी और वंदना कुमारी चयन हुआ है। संघ के उपाध्यक्ष अनुज चौरसिया ने विश्वास जताया है कि बिहार की टीम राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर अधिक से अधिक पदक जीतकर राज का नाम रोशन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...