पलामू, अगस्त 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला गतका संघ के नेतृत्व में रविवार को आयोजित गतका ट्रायल में 170 खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। मेदिनीनगर के जीएलए कॉलेज स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय ट्रायल के आधार पर 23-24 अगस्त को प्रस्तावित राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयन प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में दीपेंद्र सिंह, अमरेश कुमार मेहता, दीपक तिवारी आदि मौजूद रहे। पलामू जिला गतका संघ के जिला अध्यक्ष सोनू नामधारी ने मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि गतका केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह अनुशासन, धैर्य और मानसिक मजबूती का प्रतीक है। उनकी प्राथमिकता है कि हर खिलाड़ी को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण सुनिश्चित कराएं ताकि सही तकनीक और मानसिक तैयारी के साथ खिलाड़ी मैदान में उतारें। इस बार उनका लक्ष्य है...