पलामू, जून 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के नावाटोली स्थित नामधारी गुरुद्वारा में सम्मान समारोह कर गतका खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सह सांसद वीडी राम और विशिष्ट अतिथि सह गतका संघ के अध्यक्ष सोनू नामधारी ने उपाध्यक्ष गुरबीर सिंह, बबलू चावला, मन्नत बग्गा, प्रदीप नारायण, विजय ओझा के साथ खिलाड़ियों को सम्मानित किया। खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल जितने वाली संत जेवियर स्कूल की काजल कुमारी और एसजीएफआई में ब्रोंज मेडल जीतने वाले जीत कुमार तिवारी को सम्मानित किया गया। गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल की चांदनी कुमारी, संत मरियम स्कूल के रौशन कुमार, सनी कुमार को भी सम्मानित किया गया। सांसद ने सभी खिलाड़ियों को कड़ी मेहतन हमेशा करते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सहयोग का भरोसा भी दिया। अध्यक्ष सोनू नामधारी ने कहा यह गर्...