मथुरा, सितम्बर 15 -- श्रीराम लीला सभा मथुरा के तत्वावधान में 22 दिवसीय श्रीराम लीला महोत्सव का शुभारंभ रविवार को मुकुट पूजन व भव्य गणेश शोभायात्रा के साथ हुआ। रविवार को प्रातः श्रीकृष्ण जन्मस्थान लीला मंच पर श्री गणेश अम्बिका व शोडष मातृका, वरुण, पंचोमकार, नवगृह, कलश पूजन, श्रीराम, जानकी, भरत, लक्ष्मण, शत्रुध्न, हनुमानजी, ब्रह्माजी, शिवजी आदि के मुकुट श्रृंगार पोशाक, धनुष बाण, गदा, त्रिशूल आदि का विधिवत पूजन आचार्य गोविन्द गोस्वामी, प्रणव गोस्वामी एवं लीला स्वामी अनिल कुमार शर्मा ने करा कर स्वरूप व पात्रों का वर्ण बंधन किया। सभा के नीति निदेशक गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, सभापति जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, उप सभापति जुगल किशोर अग्रवाल, नन्द किशोर अग्रवाल, महामंत्री मूलचन्द गर्ग, मंत्री प्रदीप कुमार सर्राफ पीके, विजय कुमार सर्राफ किरोड़ी, कोषाध्यक्ष ...