नैनीताल, अगस्त 28 -- नैनीताल। तल्लीताल और मल्लीताल में गणेश महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को सुंदरकांड पाठ किया गया। दोपहर में भंडारा और शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। आज शुक्रवार को हवन और 11.30 बजे गणपति विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन होगा। यहां मनोज लाल शाह, अमनदीप सिंह, पवन बिष्ट, मीना शाह, दीपक शाह, जयंत उप्रेती, गीता उप्रेती, पार्थ, आयुष भंडारी, हर्षित बिष्ट, मनु महगुनी रहे। वहीं मल्लीताल में श्री राम सेवा दल युवा वाहिनी की ओर से गणेश आरती और भजन किए गए। यहां मनोज कुमार, विनोद कुमार, कुंदन सिंह तिलारा, तरुण लूथरा, राजकुमार, विजय सिंह, आकाश, आदित्य, संदेश पाल, सोनू, कुनाल वेदी, राहुल, करण, वंश, रौनक आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...