मुरादाबाद, अगस्त 27 -- गणेश महोत्सव को लेकर नगर निगम द्वारा साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किए गए हैं। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह व वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दस टीमों का गठन किया गया है। टीम के सदस्यों द्वारा शहर के प्रमुख मंदिरों के आसपास साफ-सफाई का जायजा लिया गया। बाजार गंज, मनोकामना मंदिर के बाहर चूना डलवाने के साथ ही आकर्षक रंगोली भी बनाई गई। सुबह-शाम फागिंग भी कराई जाएगी। इसके अलावा रामगंगा नदी किनारे सीएल गुप्ता घाट पर भी साफ-सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। गणेश प्रतिमाएं सीधे रामगंगा नदी में नहीं विसर्जित की जाएंगी। नदी किनारे कलश बनाया जाएगा, उसमें मूर्तियों को विसर्जित किया जाएगा। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि उनके द्वारा भी साफ-सफाई ...