लातेहार, अगस्त 26 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय एवं अन्य प्रखंडों में गणेश चतुर्थी सह गणेश महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। शहर के मेन रोड के चट्टी मुहल्ला में भी गणेश पूजा का आयोजन नेचुरल ग्रीन क्लब के द्वारा किया जा रहा है। यहां भी भव्य सजावट की जा रही है। 27 अगस्त को पूजन भंडारा और रात में महाप्रसाद का आयोजन किया गया है,जबकि 28 को भंडारा, महाआरती और 29 को भंडारा, हवन और विसर्जन किया जायेगा। आयोजन की तैयारियों में संरक्षक राजेश प्रसाद अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, बजरंगी प्रसाद, संतोष प्रसाद, गजेंद्र प्रसाद आदि सक्रिय हैं। इधर बुधवार को शहर के श्री श्री गणपति पूजन समिति रेलवे स्टेशन के तत्वावधान में दो दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। प्रवक्ता विकासकांत पाठक ने बताया कि 27 अगस्त को पूर्वाहन आठ बजे से पूजन ...